बेमेतरा

7-8 अगस्त को आयुष्मान कार्ड के लिए लगेगा शिविर
04-Aug-2023 2:28 PM
7-8 अगस्त को आयुष्मान कार्ड के लिए लगेगा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 अगस्त। जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत लक्षित व्यक्तियों के कार्ड बनाए जाने के लिए समय-समय और विशेष अवसरों पर कार्यक्रम आदि में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाता है।

 इन शिविरों के माध्यम से जिले भर में बड़ी संख्या में हितग्राहियों के आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाते है। यह कार्य निरंतर जारी है। कॉमन सर्विस सेंटर में भी प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाये जाते है।

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा द्वारा विगत दिवस समय-सीमा की बैठक में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे ताकि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) कार्ड बन सके। कलेक्टर के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो दिवसीय विशेष शिविर लगेगा। यह विशेष शिविर इसी महीने की 7 और 8 तारीख को प्रात: 10.30 से सायंकाल 5 बजे तक आयोजित होगा। विभागीय अधिकारियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ छायाप्रति लाने का अनुरोध किया है।

इसके बिना आयुष्मान कार्ड नहीं बनने की जानकारी दी गई है।


अन्य पोस्ट