बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अगस्त। जिला में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को वॉकथॉन रैली का आयोजन किया गया। रिमझिम बारिश के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ अधिकारी एवं कर्मचारियों भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ शामिल हुए। छात्रों के हाथों में बैनर थे, जिसमें लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। छत्तीसगढ़ी नारों से भी लोगों को संदेश दिया गया। वाहन के स्पीकर से बेमेतरा के एके पहचान शत प्रतिशत हो मतदान के नारे दोहराए जा रहे थे।
रैली जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से शुरू हुई, जो मुख्य चौक सदर बाज़ार होते हुए निकली। वॉकथॉन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी लीना कमलेश मांडवी और अनुविभागीय अधिकारी (रा) सुरुचि सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के मतदाता जागरूकता के ब्रांड एंबेसडर दिलहरन तिवारी, भानुप्रताप सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनराज मारकम, जिला खाद्य अधिकारी नितिन त्रिवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बीडी पटेल आदि मौजूद थे।


