बेमेतरा
शिकायत पर तुरंत एक्शन ले, फरियादियों से अच्छा बर्ताव करें
03-Aug-2023 3:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अगस्त। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने बुधवार को नवागढ़ थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर शीघ्र निराकरण करने, महिलाओं व बुजुर्गो से अच्छा व्यवहार करने के संबंध में निर्देशित किया। थाना भवन व परिसर को साफ सुथरा रखने की हिदायत दी। पेंडिंग अपराधों व शिकायतों के समय सीमा में निराकरण करने व जब्त माल के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चौकी में जब्त माल, मालखाना, जब्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, डयूटी रजिस्टर, मूर्त रजिस्टर को भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि मोहन साहू, तुलाराम देशमुख एवं एएसपी कार्यालय से प्रधान आरक्षक चंद्रशेख सिंह राजपूत, आरक्षक राजेश नाथ योगी आदि उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


