बेमेतरा
कनाडा में हुई स्पर्धा में फहराया परचम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अगस्त। जिले के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज ने वल्र्ड पुलिस गेम्स, विन्निपेग कनाडा में कराटे इवेंट में एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर देश का ही नहीं बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है। भारद्वाज फाइनल राउंड में कम्बोडिया के खिलाड़ी से मुकाबला करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। टीम ने फ्लाइट इवेंट में फ्रांस की टीम को हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
ज्ञात हो कि 35 वर्षीय निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज जिला राजनांदगांव के निवासी हैं। उन्होंने बीपीएड और एमपीएड की पढ़ाई की है। वर्ष 2013 में उप निरीक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए और इसके पूर्व कुल 12 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर 07 पदक प्राप्त कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2006 में शहीद कौशल यादव, वर्ष 2012 में शहीद राजीव पांडे एवं वर्ष 2014 में गुंडाधूर पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा अब तक राष्ट्रीय स्पर्धा में 20 से अधिक पदक प्राप्त कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी आदि ने उन्हें बधाई दी।


