बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अगस्त। शहर के मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने को लेकर पालिका अमला व रेवेन्यू विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है। सोमवार को नवीन बाजार में पार्किंग जोन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां दर्जनभर अस्थाई दुकानों को हटाकर पार्किंग जोन को कब्जा मुक्त कराया गया।
कार्रवाई के बाद बेमेतरा एसडीएम दोपहर 3.30 बजे नवीन बाजार पहुंची। यहां फुटपाथ में दुकान लगाने वाले व्यापारियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। सभी व्यापारियों को व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से पार्किंग जोन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा था। साल भर के भीतर तीन से चार बार कार्रवाई के बावजूद व्यापारी फिर से उसी स्थान पर दुकान लगाकर व्यापार शुरू कर देते थे। ऐसी स्थिति में बार-बार कार्रवाई से व्यापारी व प्रशासन दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। समस्या के स्थाई हल के लिए बेमेतरा एसडीएम पहल करते हुए व्यापारियों को पास में स्थित खाली भूमि पर वेंडिंग जोन बनाकर व्यवस्थित करने की बात कही है। कार्रवाई के दौरान पालिका अमला से रवि श्रीवास्तव, विनीत ठाकुर, राजेश पवार, संतोष वर्मा, उपेंद्र सोनी एवं रेवेन्यू विभाग से राजस्व निरीक्षक कुमार देशमुख, पटवारी कुंदन राजपूत, अभिषेक माली, विजेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।
सीजन में दुकान पार्किंग जोन में लगाने देने का किया आग्रह
व्यापारी प्रकाश साहू ने एसडीएम को अवगत कराया कि हर वर्ष रक्षाबंधन व होली त्यौहार में 70 से 80 व्यापारी नवीन बाजार के पार्किंग जोन में अस्थाई दुकान लगाते हैं। यह सभी दुकाने 8 से 10 दिनों के लिए लगाई जाती हैं। इसके बाद इन दुकानों को हटा दिया जाता है, लेकिन अब पार्किंग जोन में दुकान लगाने से रोक के कारण सीजन के दौरान व्यापारियों को भटकना पड़ेगा। इसलिए व्यापारियों ने रक्षाबंधन त्यौहार में 10 दिनों के लिए पार्किंग जोन में दुकान लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
स्थानीय परेशान, दूसरे प्रदेश से आए व्यापारी पर मेहरबान
स्थानीय व्यापारी भीम सिन्हा ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन दीगर प्रदेश से आए व्यापारी पर मेहरबान है। बेसिक स्कूल मैदान के पास दूसरे प्रदेश से आए कपड़ा व्यापारी द्वारा करीब 4 साल से अतिक्रमण कर व्यापार किया जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों पर साल भर में कई बार कार्रवाई की गई है, बावजूद दीगर प्रदेश से आए व्यापारी के अतिक्रमण हटाने के लिए बोलने की हिम्मत पालिका प्रशासन को नहीं है। ऐसी स्थिति में पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा के अनुसार संबंधित व्यापारी से हर महीने किराए के नाम पर एक मोटी रकम वसूली जा रही है इसलिए कार्रवाई को लेकर आनाकानी की जा रही है।
बार-बार हो रही कार्रवाई से व्यापारियों में नाराजगी
प्रशासन की बार-बार कार्रवाई से व्यापारियों में खासी नाराजगी है। व्यापारी भीम सिन्हा, प्रकाश साहू के अनुसार फुटपाथ पर व्यापार करने वाले सभी व्यापारी गरीब तबके से आते हैं। ऐसी स्थिति में प्रशासन की बार-बार कार्रवाई से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रशासन सभी व्यापारियों को वेंडिंग जोन बनाकर व्यवस्थित करें ताकि बिना किसी बाधा के व्यापारी अपना व्यापार कर सकें।
पार्किंग जोन को आरक्षित करने की जाएगी बेरिकेटिंग
नवीन बाजार स्थित पार्किंग जोन को आरक्षित करने बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि अतिक्रमणकारी उसी स्थान पर अतिक्रमण ना कर सके। लगातार कार्रवाई के बावजूद अतिक्रमणकर दुकानें लगाई जा रही हैं। गौरतलब हो कि शहर में एकमात्र पार्किंग जोन नवीन बाजार में है। यहां भी अतिक्रमण के कारण बाजार में खरीदी के लिए पहुंचने वाले ग्राहकों को वाहन पार्किंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े होने के कारण जाम की स्थिति बनती है।
प्रशासन किसी भी व्यापारी के साथ गलत नहीं होने देगा
एसडीएम सुरुचि सिंह ने कहा कि प्रशासन किसी भी व्यापारी के साथ गलत नहीं होने देगा। सभी व्यापारियों को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित करने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि भविष्य में व्यापार करने को लेकर उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन को वेंडिंग जोन के समतलीकरण व मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार तक व्यापारियों को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित करने कर लिया जाएगा।


