बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अगस्त। जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित हुए जनचौपाल में कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा से ग्राम बोरिया निवासी लीलाराम ने उनके घर मे जलभराव को लेकर गुहार लगाई। लीलाराम ने आवेदन देकर बताया कि नहर एवं तालाब की निकासी का रास्ता गांव वालों ने बंद कर दिया है जिसके कारण उसके घर मे पानी भर रहा है। उन्होंने कलेक्टर से जल्द समस्या दूर करने की अपील की। ज्ञात हो कि सोमवार को लगे जनचौपाल में मांगों एवं शिकायतों से संबंधित 70 आवेदन प्राप्त हुए।
जनचौपल में ग्राम गनियारी निवासी कुंवरिया बाई ने नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिए। आवेदक रामावतार निषाद ने ग्राम बिरसिंघी एवं उसके आस पास के नदी तटीय क्षेत्र में बाढ़ आने से क्षतिग्रस्त हुए फसलों की मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।
जनचौपाल में ग्राम पंचायत सैगोना के सरपंच ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि मेन रोड में लोक निर्माण विभाग द्वारा पानी निकासी हेतु नाली बनाया गया है, जिसको गांव के कुछ लोगों के द्वारा बंद कर दिया गया है, जिसको खुला कराने हेतु आवेदन दिया। ग्राम पंचायत मक्खनपुर के सरपंच ने गांव में 4 महीने से बंद पड़े सोलर पम्प को सुधरवाने एवं आश्रित ग्राम गोपालपुर में भारत पाल के घर से संतोष ध्रव के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु डीएमएफ की स्वीकृत राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।
ग्राम चोरभ_ी से बैजी तक बने बाईपास रोड में दबे हुए खेत का मुआवजा राशि प्रदान करने चोरभ_ी, बिलई एवं लोलेसरा के किसानों ने आवेदन दिया। ग्राम सिंघनपुरी के समस्त ग्रामवासियों ने गांव के धरसा प्लाट में अटल ज्योति लाइन के ट्रांसफार्मर को सुधरवाने या नया ट्रांसफार्मर लगाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम पेंड्रीतराई निवासी सत्यनारायण गिरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बचे किस्त की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बटार निवासी राजेश दत्त दुबे ने धान की बोनस राशि दिलाये जाने एवं घर लाइन कनेक्शन को ठीक करने हेतु आवेदन दिया।
ग्राम सोमईकला के समस्त ग्रामवासियों ने गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे गांजा एवं शराब की बिक्री एवं सट्टा पट्टी को बंद कराये जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम कारेसरा निवासी हरीश शर्मा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत गन्ना फसल की बोनस राशि प्रदान करने हेतु आवेदन दिए। इसके अलावा स्वेच्छ अनुदान राशि प्रदान करने, नक्शा बटांकन करने, विघुत कनेक्शन प्रदान करने, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने, भू-अर्जन की मुआवजा राशि दिलाने, वृद्धा पेंशन दिलाने, अतिक्रमण हटाने, बंटवारा करने आदि के संबंध में आवेदन जनचौपाल में प्राप्त हुए।


