बेमेतरा

फसल बीमा का पोर्टल नहीं खुला, कई किसान बैरंग लौटे
31-Jul-2023 3:30 PM
फसल बीमा का पोर्टल नहीं खुला, कई किसान बैरंग लौटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 जुलाई।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब किसानों के पास बीमा कराने के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है। समितियों में किसानों की भीड़ लग गई है, लेकिन पोर्टल नहीं खुलने से किसानों को बैरंग लौटना पड़ा। किसान अब मैन्युअल बीमा करा रहे हैं। ताकि पोर्टल खुलने के बाद इसे अपलोड किया जा सके। बता दें कि योजना को तहत किसानों को चिन्हित पांच फसलों का बीमा कराने के लिए गत 25 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई थी। 31 जुलाई तक बीमा कराने के बाद प्रिमियम जमा करने के लिए अंतिम तिथि तय की गई है।

केवल पांच दिनों में जिले के 117803 किसानों के सामने अपने 156716 हेक्टेयर में लगे चिन्हित पांच फसलों का बीमा कराने की चुनौती थी, जिसे देखते हुए शनिवार व रविवार को आवकाश होने के बाद भी समितियों में बीमा करने का निर्देश दिया गया है। किसान नेता राम सहाय वर्मा ने बीमा का समय बढ़ाने की मांग की है।

4300 किसानों ने कराया मैन्युअल बीमा

पोर्टल नहीं खुलने से कई किसान परेशान हुए। लंबे समय के इंतजार के बाद वे अपने गांव चले गए। बेमेतरा शाखा से जुड़े लोलेसरा, डुडा, कंतेली, मोहतरा में करीब 4300 से अधिक किसानों का फसल बीमा मैन्युअल किया गया। कृषि विभाग के उपसंचालक मोरध्वज डरसेना से किसानों की समस्याओं और पोर्टल की जानकारी लेने का प्रयास किया गया पर अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया।
 


अन्य पोस्ट