बेमेतरा

2.30 करोड़ से बाजारों में बना रहे हैं चबूतरा और शेड, तीन साल में एक का भी आवंटन नहीं
30-Jul-2023 2:22 PM
2.30 करोड़ से बाजारों में बना रहे हैं चबूतरा और शेड, तीन साल में एक का भी आवंटन नहीं

साल 2020 में शुरू हुई थी योजना, 8 निकायों में बनाए जा रहे हैं चबूतरे और शेड 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 जुलाई।
जिले के सभी निकायों में 2 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से पौनी पसारी योजना के तहत 9 पौनी पसारी बाजारों का निर्माण तीन साल से किया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी निकाय में अब तक एक भी चबूतरे का आवंटन नहीं किया गया है। 2020 में प्रारंभ हुई इस योजना से 8 निकायों में चबूतरे का किया जा रहा है निर्माण। जिले के 8 निकायों में से बेमेतरा में बेरला, नवागढ़ में एक-एक बाजार में निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसके बावजूद जिले के किसी भी निकाय में योजना के तहत बने बाजार में एक भी चबूतरे का आवंटन नहीं हुआ है।

प्रदेश भर में तीन साल पूर्व प्रारंभ की गई पौनी पसारी योजना के तहत जिले के बेमेतरा, बेरला, देवकर, मारो, नवागढ़, परपोड़ी, साजा व थान खम्हरिया में कुल 9 पौनी पसारी बाजार के लिए चबूतरा व शेड का निर्माण किया जाना है। स्वीकृत 9 बाजारों में बेमेतरा नगर पालिका में दो व अन्य निकायों में 1-1 निर्माण करना है। पसरा का निर्माण होने के बाद चिन्हित हितग्राहियों को आवंटित करना था पर आज तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जिले में केवल तीन निकायों में ही बाजार का निर्माण पूरा हुआ है।

बनाये जा चुके पौनी पसारी बाजार में बेमेतरा नगर पालिका में नवीन बाजार में पसरा का निर्माण किया गया है। इसके अलावा नगर पालिका में दूसरा पसरा सिघौरी में सुलभ शौचालय के पास बनाया जा रहा है। पसरा का निर्माण 70 फीसदी हो चुका है। 

सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि इसका निर्माण अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बाजार के पास बने पौनी पसारी बाजार के चबूतरे की आवंटन की प्रकिया भी शुरु नहीं हुई है। बेमेतरा में बन रहे दोनों पसरे के लिए कुल 51 लाख 6 हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था। 

बेमेतरा के अलावा नवागढ़ के वार्ड 10 के पास हाट बाजार में पौनी पसारी योजना के तहत बाजार का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इस निकाय में 22 लाख 80 हजार रुपए की लागत से पसरा बनाया गया है। बेरला में योजना के तहत चबूतरे का निर्माण 1.20 हेक्टेयर में 29 लाख 69 हजार रुपए की लागत से किया गया है। यहां भी आवंटन की प्रकिया लंबित हैै।

मारो, देवकर में निर्माण शुरु ही नहीं हुआ 

देवकर नगर पंचायत में बाजार निर्माण के लिए 26 लाख 35 हजार रुपए का बजट योजना के तहत जारी किया गया है। इसके बाद भी अब तक निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है। इसी तरह मारो नगर पंचायत में भी 25 लाख 53 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है। यहां पर भी निर्माण शुरु नहीं हुआ है। बहरहाल योजना के तहत तीन साल में चबूतरा व शेड निर्माण पूर्ण करने के साथ आवंटन की प्रकिया पूरी की जानी थी पर जिले के किसी भी निकाय में निर्धारण अवधि में चिन्हति वर्ग को योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है।

अगस्त तक कर लिया जाएगा पूरा 

सीएमओ नगर पालिका भूपेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि जिले के निकायों में से किसी भी निकाय में इस योजना के तहत बने बाजार में चबूतरे का आवंटन नहीं हुआ है। जिला मुख्यालय में एक का निर्माण पूर्ण हो चुका है और दूसरे का निर्माण अगस्त तक हर हाल में निर्माण पूर्ण किया जाएगा। आवंटन की प्रकिया गाइड लाइन के मुताबिक पूरी की जाएगी।


अन्य पोस्ट