बेमेतरा

वाहन ने मारी ठोकर, एक मौत, 2 गंभीर
24-Jul-2023 3:37 PM
वाहन ने मारी ठोकर,  एक मौत, 2 गंभीर

जलाभिषेक के लिए जा रहे थे कांवडिय़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जुलाई।
सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरिया चौक में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक कावडिय़ा की मौत हो गई। वही दो कावडिय़ा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। 

जानकारी के अनुसार शहर के मोहभ_ा वार्ड से दिलीप वर्मा (36), नरेश यादव, बसंत यादव समेत अन्य कावडि़ए शनिवार दोपहर 2 बजे ग्राम सावंतपुर भेडऩी से पवित्र जल भरकर अभिषेक के लिए भोरमदेव रवाना हुए। कावडिय़ों के उमरिया चौक पहुंचने पर भवानी ढाबा के पास रात्रि 12.45 बजे अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। इस हादसे में कावडिय़ा दिलीप वर्मा की मौके पर मौत हो गई। वहीं नरेश यादव व बसंत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

कांवडिय़ों को ठोकर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। रविवार को पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। सिटी कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट