बेमेतरा

मोबाइल मेडिकल यूनिट से इलाज के साथ मुफ्त में किए जा रहे टेस्ट
22-Jul-2023 4:36 PM
मोबाइल मेडिकल यूनिट से इलाज के साथ मुफ्त में किए जा रहे टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जुलाई।
जिले  के शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) से स्लम बस्तियों के लोगों का  स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज  आसान हुआ है। शहरी झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जांच-उपचार-दवा का लाभ और बेहतर एवं सरल तरीके मिलने लगा है। इसके लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत दो मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन एक नगरपालिका बेमेतरा और साजा पहले ही को मिल गयी है। जिससे जिले के स्लम इलाकों में रहने वाले लोग ना सिर्फ इन मोबाइल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा करा रहे, साथ ही यहां से दवाईंयां और 41 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जा जा रहे। 

जिले में अब तक लगभग 740  कैम्प लगा कर 73565 मरीजों का इलाज किया है। इन मरीजों में से 20808 मरीजों का मुफ्त लैब टेस्ट किया गया है। वही 62389 मरीज़ों को मुफ़्त दवा का वितरण किया गया है।  एमएमयू में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं। इनमें खून, मल-मूत्र , थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टाईफाईड की जांच कुशल लैब टेक्निशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है। एमएमयू में मुफ्त दवा वितरण सेवा का लाभ लेते हुये लगभग चार लाख चालीस हजार मरीजों ने लिया।


अन्य पोस्ट