बेमेतरा

किसान की खेत में करंट लगने से मौत
17-Jul-2023 2:55 PM
किसान की खेत में करंट लगने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जुलाई।
चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम भनसुली में रविवार की सुबह खेत में बिजली तार के करंट की चपेट में आने से 42 वर्षीय किसान रवि साहू पिता दिलेश्वर साहू का मौके पर ही मौत हो गया।

बताया गया कि किसान सुबह अपने खेत में बोर चालू करने गया था जहां पर कंरट लगने के बाद मौके पर ही अचेत हो कर गिर गया। इसकी जानकारी आसपास के खेत वालों ने परिजनो को दी। जिसके बाद किसान को अचेत हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में मौजूद डाक्टर ने रवि साहू की मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट