बेमेतरा

दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार
16-Jul-2023 3:32 PM
दो स्थायी वारंटी गिरफ्तार

 बेमेतरा, 16 जुलाई। ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत थाना बेमेतरा सिटी कोतवाली एवं खण्डसरा पुलिस द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में फरार चल रहे स्थायी वारंटी घनश्याम कौशल (22) पिपरभ_ा एवं धारा 294, 506, 323 भादवि में फरार चल रहे स्थायी वारंटी विजय चौहान्र (31) वार्ड नं. 16 नयापारा बेमेतरा को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट