बेमेतरा

यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को सांकेतिक चिन्हों की जानकारी देकर किया जागरूक
15-Jul-2023 2:48 PM
यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को सांकेतिक चिन्हों की जानकारी देकर किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 जुलाई।
स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश मिडियम स्कुल बेमेतरा के शिक्षको, शिक्षिकाओं की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुए अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। साथ ही जेबरा क्रासिंग चौक-चौराहा को पार करने की नियमों की जानकारी व यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं बिना लायसेंस के वाहन ना चलाने एवं छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो व यातायात के सांकेतिक चिन्हों सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के तरीके बताये गये एवं छात्र - छात्राओं को बिना लायसेंस वाहन न चलाने व उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित कर यातायात नियमों के संबंध में बेनर, पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया।

इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश मिडियम स्कूल बेमेतरा के प्रार्चाय सुदेशा चटर्जी, शिक्षिका स्मृति अग्रवाल, आरक्षक जीवन बंजारे एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट