बेमेतरा

फर्जी दस्तावेज से बने थे शिक्षक
14-Jul-2023 2:40 PM
फर्जी दस्तावेज से बने थे शिक्षक

31 माह बाद एक गिरफ्तार, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जुलाई।
साजा क्षेत्र में शिक्षक भर्ती घोटाला में चर्चा में आये शिक्षक भुनेश्वर शुक्ला को पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने के 31 माह बाद गिरफ्तार किया है। पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 9 दिसंबर 2020 को भुनेश्वर शुक्ला उर्फ लवकुश शुक्ला, रविकांत साहू, सुनबजन डेहरे, ज्योत्सना शर्मा के खिलाफ तत्कालीन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नीलिमा गडकरी द्वारा धरा 420 व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराया गया था।

इसमें से केवल एक आरोपी भुनेश्वर शुक्ला उर्फ लवकुश शुक्ला को पुलिस पकड़ पायी है। वहीं अन्य आरोपी फरार है। शुक्ला साजा ब्लाक प्राथमिक शाला गभराडीह में पदस्थ था।
जानकारी हो कि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी द्वारा फर्जी नियुक्ति आदेश, स्थानांतरण के आदेश के आधार सहायक शिक्षक एलबी के पद पर कार्य करते पाया गया। इसकी जांच एसपी कोशले, प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बेरला, एसएस ठाकुर प्राचार्य शास. उच्च.माध्य.शाला कुसमी से कराया गया जिनके द्वारा प्रस्तुत किये गये जांच रिपोर्ट में उक्त चारों शिक्षको द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर सहा. शिक्षक एलबी का करते पाया गया। इसके बाद साजा थाना में धारा अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

नारद सिंह ठाकुर की शिकायत पर हुई थी जांच

एलबी पद पर साजा में फर्जी स्थानांतरण आदेश, फर्जी नियुक्ति पत्र तथा फर्जी सेवा पुस्तिका के आधार पर सहायक शिक्षक (एलबी) के पद पर शासकीय सेवा करने की शिकायत कोहकाबोड़ निवासी नारद सिह ठाकुर द्वारा किया गया था इसके बाद जांच करने पर शिकायत सही पाया गया था।

पुलिस की चुप्पी पर शिक्षा अधिकारी ने दिखाई तत्परता

जानकारी हो कि शुक्ला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से लेकर जेल दाखिल करने तक गोपनीयता के नाम पर चुप्पी बरता गया था। साजा थाना प्रभारी बिते बुधवार से जानकारी देने से बचते रहे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भुनेयवर उर्फ लव शुक्ला का निलंबन आदेश जारी किया गया इसके बाद पुलिस द्वारा भी दबे जुबान से गिरफ्तारी की बात कही।

ये है जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश में  

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अरविंद मिश्रा द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार भुनेश्वर शुुक्ला उर्फ लवकुश शुुक्ला पिता नंद कुमार शुक्ला सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक स्कूल गभराडीह साजा ब्लाक को 11 जुलाई दोपहर में गिरफ्तार किये जाने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी साजा में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। शुक्ला का जमानत आवेदन न्यायलय द्वारा निरस्त किये जाने के कारण उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बेमेतरा दाखिल किया गया है।

तीन अभी भी फरार हैं, सभी पर समान धारा 

लवकुश शुक्ला के साथ ही 9 दिसंबर 2020 को ही पूर्व बीईओ नीलिमा गडकरी द्वारा साजा थाने में बिना नियुक्ति के नौकरी मामले में अन्य तीन रविकांत साहू, सुनबजन डेहरे, ज्योत्सना शर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया था । 30 माह से अधिक समय बित जाने के बाद अभी तक तीन आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है, हालांकि गिरफ्तारी के बाद हडक़ंप मंचा हुआ है।

तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम दो व उपनियम एक दो तीन के के विपरीत होने के कारण शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय साजा में अटैच किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया की लवकुश शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है इसकी सूचना पुलिस द्वारा दी गई है। इसके बाद शुक्ला को निलंबित किया गया है।


अन्य पोस्ट