बेमेतरा

काम पर नहीं लौटे संविदा कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग में हो रही दिक्कत
14-Jul-2023 2:37 PM
काम पर नहीं लौटे संविदा कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग में हो रही दिक्कत

ज्यादातर विभागों में कर्मियों की कुर्सियां खाली रहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 जुलाई। जिले के हड़ताल पर जाने वाले संविदा कर्मचारियों पर शासन द्वारा एस्मा लागू करने के निर्देश का असर होते नहीं दिखाई दे रहा है। गुरूवार को अपने मांग को लेकर जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी काम पर नहीं पहुचे थे।

संविदा कर्मचारियों के हड़ताल के कारण दस्तावेजी कामकाज के साथ अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। जानकारी हो बिते 10 दिनो से हड़ताल पर गये संविदा कर्मचारियों आज भी मांग को लेकर संगठन का साथ दिया है। जिले के खाद्य, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा व अन्य विभागों में कार्यरत सैकड़ों संविदा स्टाफ आज भी काम पर नहीं लौटे हैं। हड़ताल के कारण सबसे अधिक दिक्कत स्वास्थ्य विभाग में देखा जा रहा है जहा पर सीएचएमओ, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एनएचएम और कार्यक्रम से जुड़े करीब 300 संविदा कर्मचारी हड़ताल पर रहे हैं। इस स्थिति में नवागढ़, साजा, बेरला, खंडसरा, के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ नहीं के बराबर है जिससे संचालन संबधी समस्या होने लगा है।

57 नियमित कर्मी काम पर लौटे 

जिले में कार्यरत 57 नियमित कर्मचारियों ने नरमी दिखाते हुए काम पर लौटना तय कर विभाग को अपना आमद दे दिया है इसके कारण भी कुछ हद तक स्थिति में सुधार आया है। इसके अलावा 54 सीएचओ स्टाफ काम पर लौटै हैं और ग्रामीण क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। बेमेतरा सीएचएमओ जीएल टंडन से आदेश जारी करने को लेकर जानकारी लेेने का प्रयास किया गया पर अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया।


अन्य पोस्ट