बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जुलाई। ग्राम भिभौरी में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल।
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण 71.12 लाख, हाट बाजार निर्माण 50 लाख, मानस भवन निर्माण 05 लाख,यादव समाज भवन 03 लाख रुपए का नारियल तोड़ भूमिपूजन सहित सामुदायिक शौचालय निर्माण 4.50 लाख रुपए का फीता काट लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के भिभौरी में नवीन उप तहसील कार्यालय भवन का भूमि पूजन किया क्षेत्रवासियों की विगत कई वर्षों की पुरानी मांग अब जाकर पूरी होने जा रही है। भिभौरी में तहसील कार्यालय खुल जाने से क्षेत्र के 39 ग्राम के लोगों को तहसील कार्यालय कार्यों के लिए बेरला नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अपने निकटतम भिभौरी उप तहसील कार्यालय में ही राजस्व संबंधी कार्य करने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी भिभौरी उप तहसील में 15 पटवारी हल्का सहित 32 ग्राम पंचायत तथा 55420 जनसंख्या इसमें शामिल होगी भिभौरी के उप तहसील कार्यालय प्रारंभ होने से क्षेत्र में प्रशासनिक कसावट भी बढ़ेगी तथा लोगों को सुविधाएं भी प्राप्त होंगी विधायक आशीष छाबड़ा अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही भिभौरी क्षेत्र एवं बेरला विकासखंड के विकास के लिए कृत संकल्पित होकर जुटे हुए हैं, जिसके चलते लगातार बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया आगे दौड़ रहा है।
विधायक आशीष छाबड़ा ने भिभौरी तहसील की स्वीकृति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राजस्व मंत्री जैसे अग्रवाल तथा लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का भी आभार व्यक्त किया है जिनके छत्रछाया में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र विकास के नए सोपान को प्राप्त कर रहा हैं।
भूमि पूजन के अवसर पर हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, लूकेष वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, भुनेश्वर पोषण वर्मा सभापति जिला पंचायत बेमेतरा,चेतना बबला वर्मा सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा, तोरण नायक,चंद्रविजय धीवर, कुंजलाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


