बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 जुलाई। शहर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय में मंगलवार को नवीन शाला भवन उद्घाटन, शाला प्रवेश उत्सव एवं सायकल वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथि ने छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ और नवीन शाला भवन निर्माण लागत 32 लाख रुपए का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा प्रवेश उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे नए विद्यार्थी प्रवेश लिए है। उनके उत्साहवर्धन सहित साथ ही साथ जो छात्र-छात्राएं नहीं ले पाए उनके मन मे इच्छा जागृति हो सके। आने वाले समय मे स्कूल में जाना है। प्रवेश लेकर पढ़ाई करना है। छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी युवा शक्ति को जितना ज्यादा शिक्षित करेंगे उतनी तेजी से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना सकार हो पाएगी।
विधायक ने कहा कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में 07अंग्रेजी माध्यम एवं 01 हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल संचालित हो रही है।
विधायक ने नवप्रवेशी छात्र/छात्राओ को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। बच्चों को स्कूल बस्ता, पुस्तक और गणवेश का वितरण किया। साथ ही सरस्वती योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया।
इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, सुमन गोस्वामी, लुकेश वर्मा, मनोज शर्मा, रश्मि मिश्रा, रानी सेन, जया साहू, आशीष राम ठाकुर, धरम वर्मा, रावेंद्र देवांगन, चंदू शीतलानी, प्रशांत तिवारी, मिथलेश वर्मा, ओमप्रकाश साहू, डेनिम सेन, सुरीत ध्रुव, कविता बाजपेयी, बीएस सिंह, वायके वर्मा, नजीर अली, गोकुल बंजारे, जलेश्वर साहू, प्रमोद ठाकुर आदि उपस्थित थे।


