बेमेतरा
गर्मी भर पेयजल संकट का सामना किया, बारिश में भी उम्मीद नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जुलाई। जलजीवन मिशन के तहत लगाये गये घरेलू नल कनेक्शन से पानी नहीं आने व पाइप लाइन में लीकेज की शिकायत दूर नहीं करने के कारण ग्राम मउ के आधी आबादी को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। नवंबर से बने पानी टंकी के 7 माह बाद भी पूरे 755 घरो में नलो से पानी नहीं पहुंचा है। बिते गर्मी भर पेयजल संकट का सामना कर चुके ग्रामीणों को बारिश के दिनो में भी उक्त संकट का सामना करना पड़ रहा है।
जलजीवन मिशन के तहत घरों में नल लगाकर गांव के शत-प्रतिशत लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। योजना का लाभ देने के लिए ग्राम मउ का चयन कर पंचायत के कुल 755 घरों में पानी टंकी से पाईप लाईन विस्तार करने के लिए करीब 1 करोड़ 80 लाख की योजना स्वीकृत किया गया था। योजना के अनुसार बिते नवंबर 2022 तक गांव में पानी टंकी बनाने के बाद सभी घरों में नल कनेक्शन लगाया गया। नल कनेक्शन लगाये जाने के 7 माह बाद भी शत-प्रतिशत घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है।
बहरहाल अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों पेयजल संकट को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ आधा दर्जन आवेदन मिलने के बाद भी पीएचई विभाग के अधिकारी विकट समस्या की जानकारी नहीं होने के नाम पर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।
बेमेतरा जल जीवन मिशन प्रभारी आर नारनवरे ने बताया कि उनके मउ गांव के इस समस्या के बारे में जानकारी ही नहीं था। गांव जाकर देखूंगा फिर कुछ कह पाऊंगा।
आवेदन देने के बाद भी सुनवाई नहीं
सरपंच अंगेश्वर साहू ने बताया कि गांव के गलियों में हो रहे दिक्कतों व अन्य समस्या को लेकर लोक अभिंयता को बिते 24 मार्च, 26 अप्रैल व 21 जून को आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद भी गांव की समस्या बरकरार है। अब बारिश का समय है लिकेज वाले नलो से घरों में पानी पहुंचने से महमारी का खतरा हो सकता है। दूसरी तरफ गलियों में बारिश का पानी व नल के पानी की वजह से कीचडय़ुक्त हो गया है। कलक्टर को भी आवेदन प्रस्तुत किया गया है। आने वाले दिनों में शिकायत का निराकरण नहीं किया जाता है तो पीएचई कार्यालय का घेराव किया जायेगा। गांव की आवश्यकता के अनुरूप छोटा पानी टंकी बनाए जाने का भी शिकायत किया गया था।
फिलींग ठीक नहीं, गलियों में कीचड़
गांव के हृदय कुमार साहू, वासु ध्रुव, खिलेश्वर साहू, घनश्याम, रवि ध्रुव, पुनीत साहू, सुखी राम साहू, रूपेश, बसंत साहू, अर्जुन साहू, साबिर खान, लेखु साहू ने बताया कि गांव में दो पानी टंकी बना है। बिते दीपावली के समय से पाइप लाइन से हर घर नल कनेक्शन लगाकर जोड़ा गया है। गांव के सभी गलियों की खुदाई कर पाइप लगाया गया है परंतु फिलींग नहीं किया गया इसी कारण से गांव की गलियों की सडक़ खराब हो चुकी है। जगह-जगह लिकेज होने के कारण गांव के एक बड़े हिस्से के रहवासियों के नलो में पानी नसीब नहीं हो रहा है। इसकी जानकारी ठेकेदार व पीएचई विभाग के अधिकारी को दे चुके हैं इसके बावजूद भी न ही लिकेज सुधारा गया और न ही गलियो का रिपेरिंग किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कास्तकारी काम का समय है जिसकी वजह से पानी के नाम पर भारी तकलीफों का सामना गांव वालों को करना पड़ रहा है।



