बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 जून। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रांका, भोईनाभाठा एवं बेमेतरा शहर के सिंघौरी वार्ड में बूथ चलो अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा बतौर वक्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आज हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था वह पूरा हुआ है। विधायक आशीष छाबड़ा की मांग पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने नगर पालिका परिषद बेमेतरा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रुपए की घोषणा की।
कांग्रेस सरकार ने जनता से किए हर वादे को किया पूरा-बेमेतरा विधायक ने कहा छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, लेकिन हमारे अन्नदाता कर्ज में डूबे हुए थे। मजदूर लगातार पलायन कर रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो कहा सो किया कि नीति कर जनता से किए हर वादे को किया है। इन साढ़े चार साल में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार को हर वर्ग के साथ न्याय करते देखा है। इस अवसर नपाध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, सुमन गोस्वामी, लुकेश वर्मा, शशिप्रभा गायकवाड़, मंगत साहू, ललित विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, आशीष राम ठाकुर, रश्मि मिश्रा, राजा वर्मा आदि उपस्थित थे।


