बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 जून। ईदगाह से नमाज अदा करने के पश्चात वापस जुलूस बाजार स्थित जामा मस्जिद पहुंचा जहां पर परचम कुशाई और नाते पाक की तिलावत की गई। तपश्चात नमाज में शामिल व्यक्ति अपने घर पहुंचे और बकरे की कुर्बानी दी।
इस मौके पर जिन्होंने कुर्बानी नहीं दी उन्होंने परंपरा अनुसार नगद राशि मदरसे में दान किया। कुर्बानी का यह क्रम आगामी दो-तीन दिन तक जारी रहने की बात समाज प्रमुखों ने की है। यह पर्व जिले के बेरला, देवकर, नवागढ़, साजा, सरदा, खंडसरा, दाढ़ी सहित अन्य क्षेत्रों में भी मुस्लिम समाज ने परंपरा के अनुसार मनाया।
मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-अजहा पर्व उल्लास एवं सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। समाज के लोग स्थानीय रेस्ट हाउस रोड स्थित ईदगाह में ईद-उल-अजहा की सामूहिक नमाज अदा की और गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
गुरुवार को सुबह 8 बजे जामा मस्जिद से जुलूस की शक्ल में ईदगाह पहुंचे जहां पर जामा मस्जिद के धर्मगुरु ने ईद उल अजहा की विशेष नमाज सुबह 9 बजे अदा कराई और देश में खुशहाली अमन चैन व प्रेम सद्भाव की दुआ मांगी।


