बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 जून। नवागढ़ पुलिस ने चोरी की तीन सोल्ड मोटरसाइकिल के साथ 3 चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। नवागढ़ थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रार्थी नवनीत सिंह खुराना नवागढ़ ने 24 जून की रात्रि 01.30 बजे से 02.30 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके हीरो शोरूम में रखे सोल्ड 03 नग मोटर सायकल कीमत करीब 2 लाख रुपए को हाल का ताला तोडक़र चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। विवेचना के दौरान 26 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि नवागढ़ निवासी सतीश नेताम अपने खंडहर घर में मोटर सायकल छुपाकर रखा है। सूचना पर सतीश नेताम को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी प्रहलाद निषाद एवं छत्रपाल निर्मलकर के साथ मिलकर हीरो शो रूम नवागढ़ से तीन नग मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से तीन मोटर साइकिल बरामद
आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 03 नग मोटर सायकल कीमत करीबन 02 लाख रूपये बरामद किया गया। आरोपी सतीश नेताम (23), प्रहलाद निषाद (25), छत्रपाल निर्मलकर (20) सभी निवासी नवागढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक पुष्पेन्द्र भ_ा, सउनि मोहन साहू, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा एवं सायबर टीम, आरक्षक हेमंत प्रसाद साहू, संतोष साहू, राहुल दुबे शामिल थे।


