बेमेतरा

कोरोना से बचाव के लिए अलर्ट जारी
27-Dec-2022 3:37 PM
कोरोना से बचाव के लिए अलर्ट जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,27 दिसंबर।
  स्वास्थ विभाग द्वारा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग में कोविड के नए वेरियेंट बीएफ-7 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे है। 
कोविड बीएफ -7 वेरियेंट काफी संक्रामक व तेजी से फैलने वाला वैरियेट है जिसका इक्युबेसन पीरिएड कम है तथा ज्यादा लोगों को संक्रमित होने पर कोविड मरीजों में यह वेरियेंट पाया गया। इस वेरियेंट से बचाव के लिए केन्द्र से जारी निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के नागरिकों को कोरोना से बचने के लिए एलर्ट जारी किया गया है। 
पूर्व लहर की भांति कोविड-19 के रोकथाम के लिए अपनाये गये कोविड अनुपालक व्यवहार का पालन करे जो कि निम्नानुसार है। मास्क का उपयोग करने , भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने, बार-बार हाथों को साबुन से धोयें, चेहरे, मुंह, नाक को छुने से पहले हाथों को साबुन से धोने अथवा हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करे। आपस में दो गज की दूरी बनाने, कोविड लक्षण सिरदर्द , बुखार, सर्दी, खासी, श्वास लेने में तकलीफ , उल्टी , दस्त बदन दर्द इत्यादि होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में नि:शुल्क कोविड टेस्ट कराने व रिपोर्ट आने तक स्वयं को घर में आईसोलेट करने, पाजीटिव रिपोर्ट आने पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का हिदायत स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई है।
निदान के लिए प्रभारी अफसरों की नियुक्ति 
दंतेवाड़ा, 27 दिसंबर । जिले में ग्रामीणों, जनसाधारण को सुविधा प्रदान करने हेतु प्रत्येक सप्ताह के दिन गुरुवार को विकासखण्ड स्तरीय निदान शिविर प्रारम्भ किया गया है। निदान शिविर के सुचारू रूप से संचालन हेतु विकासखण्ड दंतेवाड़ा, गीदम के लिए श्री कमल किशोर डिप्टी कलेक्टर मो.न.(7354637303) एवं विकासखंड कटेकल्याण, कुआकोंडा के लिए श्री विवेक चन्द्रा डिप्टी कलेक्टर मो.न.(7974594850) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 


अन्य पोस्ट