बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जुलाई। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन कर रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन उन्होंने 10 पंचायतों में 1 करोड़ 37 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया।
रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और आज उसी कड़ी में अपने जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन में दस पंचायतों में एक करोड़ रुपए से अधिक के कार्य का भूमि-पूजन तथा शिलान्यास किया है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच संघ के संभग्या अध्यक्ष लैखन बघेल,सीताराम सेठिया, जिला कांग्रेस महामंत्री हेमु उपाध्याय, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, बलराम कोकडे सरपंच मारकेल 1 , लक्ष्मी भारद्वाज, रजनी नाग सरपंच मारकेल 2, सुखदेव बागडे सरपंच कुम्हली , सेवती भारद्वाज जनपद सदस्य, यशोदा साहनी सरपंच बम्हनी , राजेंद्र बघेल सरपंच कस्तूरी, संतोष सेठिया ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस,भगत राम सरपंच आमागुडा, बैजनाथ बघेल सरपंच चोकावाडा,रायवाली नाग सरपंच खूंटपदर कोपागुडा,लैखन सरपंच खम्हार गांव , सरिता बघेल सरपंच बुरुंडवाडा सेमरा,धनुर्जय दास , संदीप डेनियल, रघुनाथ सिंह, संजय,कमल राम सेठिया, समुद्र बघेल उप सरपंच बम्हनी,सोभा राम उप सरपंच आमागुडा जगदलपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय के पटेल, रधमनी,बुधमनी, सुशीला बघेल, सुन्दर बघेल, सुखराम,कमलोचन देवांगन, कामलोचन नाग, मंगरू,चमरू,नागेश, प्रेम, सोहन, लालमोहन,चरण बघेल,सीताराम,देवी सिंह, जगतराम, कमलराम, कुंती नाग, खगपती,सुमित दास, शयमलाल,लक्ष्मण, आत्माराम,मंधर, गुड्डू,ऋतु सिंह,तरुण, देवदास पुजारी, अस्ती बाई, रायमती समेत पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के मारकेल 1 में सुखराम घर से शोभाराम घर तक नाली निर्माण लागत 5 लाख,कुम्हली मार्ग से धरमसिंह घर तक 300 मीटर सीसी रोड निर्माण लागत 10 लाख 6 हजार ग्राम पंचायत मारकेल 2 में शिवनागुडा चर्च गली दयानन बोरनिका घर से अमर सिंह घर तक 300 मीटर नाली निर्माण लागत 19 लाख 30 हजार, ग्राम पंचायत कुम्हली में जलन्धर घर से रुपु घर तक नाली निर्माण लागत 5 लाख रुपए ग्राम पंचायत बम्हनी में लैम्पस से आम बगीचा तक सीसी रोड निर्माण लागत 11 लाख 60 हजार ग्राम पंचायत आमागुडा में गणेश चौक से रघुनाथ घर तक 350 मीटर सीसी रोड निर्माण लागत 12 लाख 9 हजार तथा दयाराम घर से आंगनबाड़ी चौठ 350 मीटर सीसी रोड निर्माण लागत 12 लाख 9 हजार रुपए ग्राम पंचायत चोकावाडा में मातागुडी मरम्मत कार्य लागत 5 लाख रुपए ग्राम पंचायत खूंटपदर कोपागुडा में सीसी रोड निर्माण लागत 5 लाख 50 हजार रुपए ग्राम पंचायत खम्हारगांव में माता गुड़ी मरम्मत कार्य लागत 5 लाख रुपए एवं सामुदायिक भवन से पुरुषोत्तम घर तक सीसी रोड निर्माण लागत 7 लाख 29 हजार रुपए ग्राम पंचायत बुरुंदवाडा सेमरा में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य तेलिसेमरा लागत 1 लाख 97 हजार , मुक्तिधाम एवं शेड निर्माण कार्य तेलिसेमरा लागत 4 लाख 44 हजार रुपए, सीसी नाली निर्माण कार्य मेन रोड से रामदास घर तक बुरुंडवाडा सेमरा 300 मीटर लागत 6 लाख 65 हजार रुपए, मुक्तिधाम एवं शेड निर्माण कार्य बुरुंडवाडा सेमरा लागत 4 लाख 44 हजार रुपए, सीसी रोड निर्माण कार्य रतु घर से मिडिल स्कूल तक बरुडंवाडा सेमरा 300 मीटर लागत 7 लाख 85 हजार , सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य बाबू सेमरा लागत 2 लाख रुपए एवं बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य सामुदायिक भवन बुरुंडवाडा सेमरा में 400 मीटर लागत 12 लाख 38 हजार रुपए का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।