बस्तर

बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में विधायक विनायक हुए शामिल
05-Nov-2025 10:08 PM
बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में विधायक विनायक  हुए शामिल

जगदलपुर, 5 नवंबर। विगत दिनों तोकापाल ब्लॉक एवं दरभा ब्लॉक में आयोजित बस्तर ओलंपिक के भव्य समापन समारोह में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

विधायक गोयल ने कहा कि बस्तर की मिट्टी में खेल और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमारे ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ी समर्पण और परिश्रम से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बस्तर का नाम रोशन कर रहे हैं। बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन इन प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करते हैं और युवाओं में खेल के प्रति रुचि एवं अनुशासन का विकास करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का आधार है, बल्कि आपसी सौहार्द, अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को निरंतर अभ्यास और लगन से आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

 मंच से अतिथियों ने खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया। पूरे समारोह में उत्साह, उमंग और बस्तर की परंपरागत सांस्कृतिक झलक देखने को मिली।

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित जनपद अध्यक्ष रामबती भण्डारी, मानकदेई कश्यप, रितेश दास जोशी, हरी प्रसाद कश्यप, मण्डल अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप, पूर्व मण्डल अध्यक्ष फुल सिंह सेठिया, मिटकु राम बघेल, मुन्ना कश्यप, दिनेश पाण्डेय एवं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता गण, शिक्षक, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट