बस्तर

बस्तर के 25 वर्षों के विकास की झलक
03-Nov-2025 10:33 PM
बस्तर के 25 वर्षों के विकास की झलक

जनसंपर्क की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर सिटी ग्राउंड में आयोजित जनसंपर्क विभाग की छायाचित्र प्रदर्शनी लगातार दूसरे दिन भी लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस प्रदर्शनी में बस्तर संभाग के पिछले 25 वर्षों में हुए चहुंमुखी विकास की एक अद्भुत और जीवंत झलक प्रस्तुत की गई है।

 प्रदर्शनी में लगे छायाचित्रों के माध्यम से बस्तर के परिवर्तित स्वरूप को दर्शाया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, अधोसंरचना और जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से आए बदलावों को देखकर दर्शक अभिभूत हो रहे हैं। प्रदर्शनी में स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, ज्ञानगुड़ी, एमआरएफ, बायपास सडक़ सहित वनोपज संग्रहण एवं प्रंस्सकरण के अलावा अतिविशिष्ट व्यक्तियों के प्रवास कार्यक्रम इत्यादि के छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं। सडक़ें और पुल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगभग नई सडक़ें और बड़े पुलों का निर्माण किया गया है, जिसने वर्षों से कटे हुए गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा है। पानी और बिजली की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पिछले 25 वर्षों में नई सिंचाई परियोजनाएं शुरू की गईं, जिनमें कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना और कई स्टॉप डैम व एनीकट शामिल हैं, जिससे किसानों की उपज और समृद्धि बढ़ी है।

नि:शुल्क सामग्री वितरण से जन-जागरूकता

प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रकाशित सामग्री एवं मासिक जनमन पत्रिका का नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है।

यह पहल आम जनता को सरकारी कल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।


अन्य पोस्ट