बस्तर

केदार ने किया अमलीगुड़ा एनीकेट कम कॉजवे जीर्णोद्धार का भूमिपूजन
04-Nov-2025 4:21 PM
केदार ने किया अमलीगुड़ा एनीकेट  कम कॉजवे जीर्णोद्धार का भूमिपूजन

2 करोड़ 27 लाख से होगा जीर्णोद्धार कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 नवम्बर। छत्तीसगढ़ शासन की जनहितैषी नीतियों और विकास को हर कोने तक पहुंचाने की प्राथमिकता के तहत कल बस्तर जिले के बाकेल में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का शुभारंभ हुआ।

 वन मंत्री  केदार कश्यप ने ग्राम पंचायत अमलीगुड़ा के निवासियों को बड़ी सौगात देते हुए 2 करोड़ 27 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से अमलीगुड़ा एनीकट-कम-कॉजवे के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया।

छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत यह परियोजना क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता अंतिम छोर तक मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना और सभी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना है।

उन्होंने कहा कि यह एनीकट-कम-कॉजवे का जीर्णोद्धार कार्य न केवल जल प्रबंधन में सुधार करेगा, बल्कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी मजबूत बनाएगा, जिससे अमलीगुड़ा और आस-पास के क्षेत्रों की जनता को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष  संतोष बघेल, ग्राम पंचायत अमलीगुड़ा के सरपंच दयमन बघेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट