बस्तर

साव ने बस्तर के कयाकिंग खिलाडिय़ों को दी बधाई
02-Nov-2025 9:55 PM
साव ने बस्तर के कयाकिंग खिलाडिय़ों को दी बधाई

जगदलपुर, 2 नवंबर। स्थानीय सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने बस्तर जिले के कयाकिंग खेल के खिलाडिय़ों से भेंट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

इन खिलाडिय़ों ने हाल ही तेलंगाना राज्य में हुए ट्राइबल इंडियन नेशनल कयाकिंग और कनोयिंग खेल प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए थे।

 इस अवसर पर कलेक्टर हरिस एस., सीईओ जिला पंचायत  प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर व खेल अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम प्रवीण वर्मा ने भी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया ।


अन्य पोस्ट