बस्तर

बेंजामिन बने संभाग कबड्डी के सचिव
05-Nov-2025 10:04 PM
बेंजामिन बने संभाग कबड्डी के सचिव

जगदलपुर, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कबड्डी संघ ने अपने संगठनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न उप समितियों का गठन किया है। इस दौरान बस्तर संभाग से रत्नेश बेंजामिन को बीच कबड्डी के सचिव के पद पर चयनित किया गया है। रत्नेश बेंजामिन की इस नियुक्ति से बस्तर संभाग के कबड्डी प्रेमियों और खिलाडिय़ों में अपार हर्ष व्याप्त है। वे प्रारंभ से ही खेलों के प्रति समर्पित रहे हैं और लगातार युवा खिलाडिय़ों में खेल भावना तथा अनुशासन का संचार कर रहे हैं।गौरतलब है कि रत्नेश बेंजामिन वर्तमान में बस्तर जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

उनके चयन से बस्तर में खेलों के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


अन्य पोस्ट