बस्तर

छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह: शासन की योजनाओं का लाभ पाकर खिले हितग्राहियों के चेहरे
02-Nov-2025 9:53 PM
छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह: शासन की योजनाओं का लाभ पाकर खिले हितग्राहियों के चेहरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के 25 वें राज्य स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित भव्य रजत जयंती समारोह ने एक बार फिर राज्य की समावेशी विकास और जनकल्याण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को सिद्ध कर दिया है।

समारोह में राज्य की दो प्रमुख शहरी कल्याणकारी योजनाओं की सफलता जगदलपुर नगर निगम के लाभार्थियों के माध्यम से प्रमुखता से परिलक्षित हुई। बेघर परिवारों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के सरकार के लक्ष्य को दर्शाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शहरी के तहत जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के श्रीनिवास सोनी, आरती यादव, प्रेमलता खत्री, और सरस्वती को उनके सपनों के घर की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की गई। यह वितरण विशेष रूप से उन पाँच हितग्राहियों को किया गया जिन्होंने हितग्राही अंशधारी की संपूर्ण राशि जमा कर दी थी, और जिन्हें उपमुख्यमंत्री जी के हाथों यह सौगात मिली। इसके अतिरिक्त छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित पीएम स्वनिधि योजना ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसके अंतर्गत बेलमति बघेल और विभा शर्मा को उनके व्यवसाय के विस्तार हेतु ऋण वितरण किया गया। साथ ही, उन्हें उनके कारोबार को एक नई पहचान और गति देने के लिए परिचय बोर्ड भी प्रदान किए गए।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने में मछली पालन विभाग की पहल विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। विभाग ने अपनी योजनाओं के तहत ग्रामीण मछुआरों को मछली पकडऩे के जाल वितरित किए, जिनमें आड़ावाल के मंगल कश्यप, सुलधर बघेल, हरिलाल बघेल, और पिंकू बघेल, तथा गोरियापाल से कुमा कुंजाम और विजय और विकास शामिल थे। भविष्य की तैयारी को देखते हुए गोरियापाल के विकास और साडरा बोदेनार के कामेश्वर को मत्स्य बीज भी प्रदान किए गए। व्ही जनकल्याण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए समाज कल्याण विभाग ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए ताकि वे आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें। इनमें विक्रम हुसैन, नागेश्वर राव, चेतमन नाग और खोड़सू राम को व्हील चेयर, रामेश्वर मौर्य को कृत्रिम हाथ, जलविन्दर सिंह को छड़ी, रमेश मंडावी और मनोज नेताम को श्रवण यंत्र, और सत्तूकुमार को स्मार्ट केन की सौगात दी गई। वहीं, श्रम विभाग ने भी मुख्य रूप से दिव्यांग हितग्राही श्रमिकों के बीच पंजीयन कार्ड वितरित किए, जिससे रवि सोनी, माधुरी सोनी, पद्मिनी निषाद और एस्तर नाग विभिन्न श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह में इन कल्याणकारी योजनाओं का यह सफल क्रियान्वयन और सामग्री वितरण यह सुनिश्चित करता है कि राज्य अपने नागरिकों, विशेषकर कमजोर और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने और उन्हें विकास की दौड़ में शामिल करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।


अन्य पोस्ट