बस्तर

बीजापुर जपं अध्यक्ष राधिका तेलामी का निधन
11-May-2021 2:54 PM
बीजापुर जपं अध्यक्ष राधिका तेलामी का निधन

जगदलपुर, 11 मई। आज सुबह कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता और बीजापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका तेलामी का निधन हो गया। तेलामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज बीजापुर में ही चल रहा था। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बीजापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका तेलामी 23 अप्रैल से कोरोना संक्रमित थीं। शुरुआत में बीजापुर में ही उनका इलाज चल रहा था। बाद में उन्हें बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर रेफर किया गया, वहां इलाज के दौरान सुबह करीब 5.30 बजे उनका निधन हो गया। राधिका तेलामी के निधन से परिवार और कांग्रेस में शोक की लहर है।

 राधिका सक्रिय कार्यकर्ता होने को साथ ही सरल, सहज स्वभाव की थीं। बीजापुर में आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि राधिका के चले जाने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।


अन्य पोस्ट