बस्तर

मशीनों से तालाब गहरीकरण
04-May-2021 8:49 PM
  मशीनों से तालाब गहरीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 मई। बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुंगापाल में इन दिनों तालाब गहरीकरण किया जा रहा है, जिसे मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की मदद से की जा रही है।

‘छत्तीसगढ़’ ने इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी चाही तो उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जब से लॉकडाउन लगा है, तब से खाने के लाले पड़े हैं, सरकार की तरफ से घर से ना निकलने का आदेश जारी किया गया है। पंचायत में मनरेगा का काम भी चालू है। जिससे हम लोग खुश थे कि पंचायत में काम होगा तो हमें रोजगार मिलेगा, लेकिन सरपंच द्वारा तालाब गहरीकरण तो करवाया जा रहा है, पर मजदूरों से नहीं बल्कि मशीनों से। इस मामले पर सरपंच मनोरमा कश्यप का कहना है कि यह काम 14वें वित्त आयोग के तहत किया जा रहा है। जिसकी स्वीकृत राशि दो लाख है, बारिश का मौसम पास पहुंच रहा है, जिसके कारण काम नहीं हो पाएगा, इसलिए हम उसे मशीन से कर रहे हैं और ग्रामीणों का भी कहना है बारिश से पहले इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। जब इस विषय में बकावंड के जनपद सीईओ रवि कुमार साव से फोन पर संपर्क किया गया, पर संपर्क नहीं हो पाया।


अन्य पोस्ट