बस्तर

वर्गीस ने कोरोना से लडऩे के लिए कलेक्टर को सौंपा एक लाख का चेक
03-May-2021 8:09 PM
वर्गीस ने कोरोना से लडऩे के लिए कलेक्टर को सौंपा एक लाख का चेक

जगदलपुर, 3 मई । वर्गीस बिल्डर्स के सीईओ साईन वर्गीस ने आज कलेक्टर एवं  जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष  रजत बंसल को आज कोरोना से लड़ाई के लिए एक लाख रुपए का चेक सौंपा। इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक  दीपक झा एवं रेडक्रॉस प्रभारी अलेक्जेंडर एम चेरियन भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री बंसल ने इस सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि जनसहयोग से निश्चित तौर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई और अधिक आसान होगी।

उल्लेखनीय है कि बस्तर में कोरोना से लडऩे हेतु बस्तर कलेक्टर एवं अध्यक्ष ने आर्थिक, उपचार सामाग्री एवं अनाज दान के लिए अपील की थी।  कलेक्टर की अपील पर लोग सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि  रेडक्रॉस को दी जाने वाली सहायता राशि आयकर छूट की श्रेणी में आती है। उन्होंने आमजनों से फिर से अपील की  है कि इस संकट में गरीबों नि:सहायों के जीवनदाता बनिए। बस्तर जिला प्रशासन सदैव आप सभी कोरोना वॉरियरों का जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष इस लड़ाई को लड़ रहे हैं, आभारी रहेगा।

 


अन्य पोस्ट