बस्तर

कार से शराब जब्त, 2 बंदी
26-Apr-2021 9:18 PM
कार से शराब जब्त, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 अप्रैल। लॉकडाउन के दौरान कार में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये 2 व्यक्ति को  नगरनार पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।

नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि दो व्यक्ति सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी17 केटी 8412 में अवैध रूप अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के लिए ओडिशा की ओर से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे हंै। जिस पर पुलिस टीम को धनपुंजी फारेस्ट नाका की ओर रवाना कर  धनपुंजी फारेस्ट नाका पहुंचकर नाकेबंदी कर वाहनों कि जाँच करने लगे। इस दौरान मुखबिर के बताये अनुसार आते वाहन को रोक कर तलाशी की गई। आरोपी ने अपना नाम अभिलाष कश्यप ग्राम पाउरबेल (छग), फरसूराम जिराम मगडू कचोरा थाना (छग) बताया । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब 19.35 लीटर किमती 6810/ रू- व वाहन  को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट