बस्तर

संसदीय सचिव पहुंचे वृद्धाश्रम, व्यवस्था का जायजा लिया
10-Apr-2021 9:08 PM
 संसदीय सचिव पहुंचे वृद्धाश्रम, व्यवस्था का जायजा लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 अप्रैल। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन आज स्थानीय वृद्धाश्रम के औचक निरीक्षण पर पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया एवं वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण के चलते समाज एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और माताओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए चव्यनप्रास का वितरण किया एवं फिजियोथेरेपी के लिए आए नये मशीनों का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने माताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा समाज कल्याण विभाग की उप संचालक  वैशाली मरडवार एवं  डॉ. विवेक सिंह, जी आर ठाकुर,मंगल राम नाग,सरिता,खातुन,ज्योती सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट