बस्तर
दुकानों में खाद्य भण्डारण और मूल्यों की जांच
09-Apr-2021 9:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 9 अप्रैल । कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा बाजारों में खाद्य पदार्थों के स्टॉक और मूल्यों की जांच की जा रही है। खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि रायपुर में लॉकडाउन लगने की स्थिति में जिले के व्यापारियों द्वारा खाद्य पदार्थों का स्टॉक को होल्ड करने तथा निर्धारित दर से अधिक मूल्यों में वस्तुओं की बिक्री को रोकने के लिए खाद्य विभाग के दलों द्वारा शहर के बाजारों में स्थित दुकानों पर गुरूवार को औचक निरीक्षण किया गया। विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर खाद्य पदार्थों का स्टॉक होल्ड नहीं करने तथा वस्तुओं की मूल्यों में वृद्धि नहीं करने के निर्देश दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे