बस्तर
24 लाख की आर्थिक सहायता राशि मंजूर
06-Apr-2021 9:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 06 अप्रैल । कार्यालय कलेक्टर राजस्व शाखा के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदाओं-दुर्घटनाओं के कारण 06 पीडि़त परिवारों को 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। आर्थिक सहायता प्राप्त करने वालों में तहसील जगदलपुर पंडरीपानी के निवासी नितेश की मृत्यु पानी में डूबने से, अघनपुर खपराभट्टीपारा के निवासी सरिता की मृत्यु आग में जलने से, राजेन्द्र नगर वार्ड के निवासी सुरेन्द्र यादव की मृत्यु पानी में डूबने से, पंडरीपानी निवासी शिवानी की मृत्यु पानी में डूबने से, कुरंदी निवासी राजेश की मृत्यु पानी में डूबने से और तहसील बास्तानार ग्राम किलेपाल निवासी मंगलो की सांप काटने से हुई मृत्यु के कारण 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि उनके परिजनों को दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे