बस्तर

शराब का अवैध परिवहन करते एक गिरफ्तार
03-Apr-2021 9:02 PM
शराब का अवैध परिवहन करते एक  गिरफ्तार

जगदलपुर, 3 अप्रैल। नगरनार पुलिस ने आज अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुये एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई भी की है ।

नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि शनिवार को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि एक सफेद रंग कि बोलेरो क्रमांक जेएच 05 बीएम 5500 में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने ओडिशा से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा है। जिस पर पुलिस की एक टीम तैयार कर सूचना पर तस्दीक हेतु ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका की ओर रवाना होकर ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास पहुंचकर नाकाबंदी किया गया। कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग बोलेरो क्रमांक जेएच 05 बीएम 5500 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर पकड़ा गया । उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश कश्यप (32) निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर बताया जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब कीमती 5040 रूपये, एक सफेद रंग बोलेरो क्रमांक जेएच 05 बीएम 5500 किमती 4,00,000 रु. जुमला 405040 रूपये बरामद कर, आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

आज बकावंड चौकी पुलिस द्वारा मुखबीर से सूचना पर राजनगर निवासी शिव बिसाई (37) निवासी ग्राम राजनगर के कब्जे से 20 नग अंग्रेजी शराब कुल 04 लीटर 360 एमएल किमती 2880 रूपये को जब्त कर आरोपी के खिलाफ  34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।


अन्य पोस्ट