बस्तर

कोरोना रोकथाम के लिए पूरी क्षमता के साथ काम करने की जरूरत
03-Apr-2021 8:58 PM
कोरोना रोकथाम के लिए पूरी क्षमता  के साथ काम करने की जरूरत

   नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 अप्रैल। कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल ने दिए। शनिवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित जिला कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कंटेनमेंट जोन और होम आईसोलेशन के दौरान नियमों का पालन नहीं करने पर और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में रहने वालों के घर के सामने सूचना चस्पा करने के साथ ही उनके पड़ोसियों को भी इसकी जानकारी दें, ताकि वे कोरोना पीडि़त परिवारों के संपर्क में न आएं।

कोरोना से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए कोरोना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07782-312231 तथा बस्तर नोनी कॉल सेंटर के मोबाईल नम्बर 9311042990 का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कोरोना से बचाव के लिए शीघ्रातिशीघ्र टीका लगाने को कहा। जिन्हें कोरोना का पहला टीका लग चुका है, उन्हें दूसरा टीका भी समय पर लेने को कहा। उन्होंने कोरोना के टीकाकरण में मितानीनों के पर्याप्त रुचि नहीं लेने पर नाराजगी जाहिर की और इसकी गति को बढ़ाने के लिए रुचिपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कोरोना की जांच की गति बढ़ाए जाने पर भी जोर देते हुए इसके लिए आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोरोना पर नियंत्रण के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्हें निरंतर गतिपूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर  अरविंद एक्का, कोविड-19 की प्रभारी अधिकारी गीता रायस्त, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी सहित राजस्व, स्वास्थ्य एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के जिला और तहसीलस्तरीय अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट