बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 अप्रैल। मंदिर में 15 बरस से रहकर जीवन यापन करने वाली महिला के निधन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने महिला का अंतिम संस्कार किया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि थाना में सूचना मिली थी कि चिता बघेल निवासी पलवा जो लगभग 15 वर्षों से बीमार रहकर माँ दंतेश्वरी मंदिर के सामने मुश्किलों से अपना जीवन यापन करती थी। जिसका 28 मार्च को निधन हो गया। महिला का शव मंदिर के सामने रखा हुआ है। परिजनों को सूचना देने पर भी मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक अमित सिदार के नेतृत्व में घनश्याम वाजपेयी व आरक्षक इंद्रजीत पोर्ते के द्वारा तत्कार मौके पर जाकर मृतिका चिता बघेल की मृत्यु के संबंध में पूछताछ कर, शव को वारिसान के ना आने पर शव को नगर निगम के माध्यम से मुक्तिधाम ले जाकर शव का अंतिम संस्कार किया गया।
यह पहला मौका नही है जब कोतवाली पुलिस ने अपनी मानवता का परिचय दिया हो इससे पहले भी विगत वर्ष कोरोना काल के दौरान बिहार के युवा का अंतिम संस्कार कोतवाली पुलिस ने ही परिवार बन कर किया था और उनके परिजनों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मृतक का अंतिम दर्शन भी कराया था।