बस्तर

चोरी की बाइक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोज निकाला, आरोपी बंदी
02-Apr-2021 8:57 PM
चोरी की बाइक को पुलिस ने  24 घंटे के अंदर खोज  निकाला, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 अप्रैल। गुम हुई मोटरसाइकिल की शिकायत पर बिना देरी किए 24 घंटे के अंदर नगरनार पुलिस ने चोर को पकड़ लिया ।

नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि प्रार्थी नकुल गोयल हाटगुड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 मार्च  को अपने नाना के निधन होने से ग्राम हाटगुडा से अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 17 केएम 9560 में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था और मोटरसायकल को लखमी के घर के आंगन में खड़ा कर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुआ। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात्रि 12.30 बजे जाकर  देखा तो घर के आंगन में रखी मोटर सायकल नहीं थी।

पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी गुरमोल (25) गरावंड ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 17 केएम 9560 किमत 30,000/- रू को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक शिवशंकर गेंदले सउनि मीना यादव, अजीत सिंह,प्रधान आरक्षक शैन सिह सलाम आरक्षक अंनत राम बघेल, दलारू आडिल का मुख्य भूमिका रही।


अन्य पोस्ट