बस्तर
जगदलपुर, 2 अप्रैल। कोरोना पर जल्द से जल्द नियंत्रण के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण के लिए बस्तर जिले में लगातार टीकाकरण केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में टीकाकरण केन्द्रों की संख्या 57 से बढ़ाकर 99 की जा चुकी है। जगदलपुर शहर में भी टीकाकरण केन्द्रों की संख्या 9 से बढ़ाकर 17 कर दी गई है।
अवकाश के दिनों में भी हो रहा टीकाकरण
कोरोना पर रोकथाम के लिए अवकाश के दिनों में भी टीकाकरण किया जा रहा है। पिछले एक साल से कोरोना से आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने अब टीकाकरण में तेजी लाकर कोरोना पर अपनी जीत सुनिश्चित करने की ठान ली है। कोरोना से लड़ी जा रही इस जंग में कहीं कोई चुक न हो, इसके लिए न रुकेंगे, न थमेंगे के उद्घोष के साथ अपना पूरा जोर लगा दिया है।


