बस्तर
जगदलपुर, 22 मार्च । बस्तर जिले के 67 केन्द्रों में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि बस्तर जिले के सात विकासखण्ड के साथ ही शहरी क्षेत्रों में ये टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन टीकाकरण केन्द्रों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक एवं 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के कोमोर्बिड को पंजीयन हेतु फोटोयुक्त आईडी कार्ड, पंजीयन के समय अपना वैध संपर्क नंबर, 45 से 59 आयु वर्ग के लोगों को चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र अथवा वर्तमान में चले रहे चिकित्सा संबंधित दस्तावेज कोमोर्बिड होने के संबंध में प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने आमजनों से अपील करत हुए कहा कि बिना किसी खबराहट के टीकाकरण कराएं एवं सुरक्षित रहें एवं दूसरो को प्रोत्साहित करें।
तीसरे चरण के टीकाकरण को सफल बनाने विकासखंड में नोडल नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं टीकाकरण केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। गांवों में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें टीकाकरण केंद्र तक लाने ले जाने हेतु व्यवस्था भी की गई है। वर्तमान में कोरोना के बढ़ते हुए प्रकरण को देखते हुए लक्षण दिखते ही तुरंत जांच करवाने की अपील आमजनों से की गई है और बताया गया कि मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा
आम जनता को कोरोना से बचाव हेतु सलाह दी जा रही है कि वे भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचें और अपने आप को जितना हो सके घर में रखें। बाहर जाने पर आने के बाद अपने हाथ को साबुन से आवश्य धोएं और सेनीटाईजर का उपयोग करें। खांसने एवं छींकतेे समय मुंह एवं नाक को रूमाल या कपड़े से ढक कर रखें एवं मास्क का प्रयोग करें, अगर किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी है तो तुरंत नजदीक के चिकित्सक से जांच करवाएं, यदि आपके ग्राम, शहर में कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र या कोरोना प्रभावित संपर्क में आया हो तो उसकी सूचना कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07782-222281 पर दें।


