बस्तर

कोरोना टीके लगवाने भाजपा करेगी जागरूक
22-Mar-2021 9:32 PM
कोरोना टीके लगवाने भाजपा करेगी जागरूक

जगदलपुर, 22 मार्च । भाजपा नानगुर मंडल की जमावाड़ा ग्राम पंचायत में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में कोविड 19 वैक्सीनेशन के विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे एवं जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह के मुख्य आतिथ्य में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करने का प्रयास भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा। इस बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश सेठिया, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सेठिया,वरिष्ठ नेता लखिधर बघेल,जितेंद्र सेठिया, राजेश ओगले, चैतूराम नाग,श्रवण ठाकुर, अमल बैस,उदय दुबे,राजू पोयाम, रमेश सेठिया,गडरु राम,मंनगर सेठिया,रैदु नाग,सुकांति नागेश,दयाराम पुजारी,मनोहर सेठिया, रामदेव नाग,प्रवीण ठाकुर, सत्यनारायण गोयल आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक के पश्चात नेताओं ने जनसंपर्क कर बुजुर्ग ग्रामीणों से कोविड वेक्सीन जल्द से जल्द लगाने हेतु आवश्यक समझाइश दी गई।


अन्य पोस्ट