बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 नवंबर। सुकमा जिले में रहने वाले एक नाबालिग ने बीती रात को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
सुकमा थाना प्रभारी शिवानंद ने बताया कि हमारे क्षेत्र में ही रहने वाले एक नाबालिग ने बीती रात को घर के कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब लगी, जब नाबालिग के पिता उसे बुलाने के लिए गए हुए थे, तब पिता ने बेटे को फंदे में लटका हुआ देख कर घर के अन्य परिजनों को सूचना दी। आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है। पुलिस ने शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया है।
वाहन की ठोकर से युवक की मौत
बस्तर जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम घटधनोरा में रहने वाला बधुराम बघेल 4 नवंबर की शाम को अपने सायकल में सवार होकर सिंगनपुर बाजार से अपने घर घाट धनोरा वापस जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसके सायकल को ठोकर मार दी, आसपास के लोगो ने ऑटो की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहाँ मेकाज में सुबह उनकी मौत हो गई। शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


