बस्तर
विशाखापट्टनम में रेल विस्तार पर बैठक, बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल
06-Nov-2025 4:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 6 नवंबर। बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित रेल विस्तार संबंधी महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय रेल संपर्क, बस्तर से विशाखापट्टनम के बीच रेल मार्गों के सुदृढ़ीकरण तथा नई परियोजनाओं की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भी सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में बस्तर क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार एवं विकास पर विचार-विमर्श किया गया। सांसद महेश कश्यप ने कहा बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए रेल और हवाई संपर्क दोनों ही आवश्यक हैं। शीघ्र ही इन विषयों पर ठोस पहल और परिणाम देखने को मिलेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


