बस्तर

कार्तिक पूर्णिमा पर नहाने गई युवती की डूबने से मौत
06-Nov-2025 10:13 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर नहाने गई युवती की डूबने से मौत

जगदलपुर, 6 नवंबर। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के डोंगरीगुड़ा में रहने वाली युवती अपने परिजनों के साथ कार्तिक पूर्णिमा में नहाने के लिए घर के पास तालाब में गई, जहाँ डूबने से उसकी मौत हो गई।

मामले की जानकारी देते हुए परपा पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि डोंगरीगुड़ा निवासी हेमबती मौर्य पिता केदार मौर्य अपने परिजनों के साथ बुधवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घर के पास ही तालाब में नहाने के लिए गई हुई थी। तालाब में नहाने के दौरान अचानक से उसका पैर गहराई में चला गया, जहाँ हेमबती डूब गई। परिजनों ने काफी खोजबीन कर हेमबती को पानी से निकालने के बाद उसे  मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट