बस्तर

शराब दुकान को कंगोली लोकमान्य तिलक वार्ड में खोलने का विरोध
22-Mar-2021 9:16 PM
शराब दुकान को कंगोली लोकमान्य तिलक वार्ड में खोलने का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 मार्च। अंग्रेजी शराब दुकान को कंगोली लोकमान्य तिलक वार्ड में खोलने का वार्ड वासियों ने विरोध करते हुए सोमवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। वार्ड वासियों ने चेतावनी दी कि तीन दिवस के अंदर शराब दुकान बनाने का कार्य यदि नहीं रुकता है, शराब दुकान के हटाने का आदेश नहीं मिलता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

लोकमान्य तिलक वार्ड  कंगोली डोंगरी पारा एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। वार्ड वासियों का कहना है कि वर्तमान में हिकमीपारा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को वार्ड में स्थानांतरित किया जा रहा है ,जिसे हम वार्डवासी बहुत ही आक्रोशित हैं।

वार्ड वासियों का कहना है कि अंग्रेजी शराब दुकान हमारे मोहल्ले में ना खोली जाए, यहां पर शराब दुकान खोलने से असामाजिक लोगों का जमावड़ा प्रतिदिन लगा रहेगा ,जिससे महिलाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राएं सुरक्षित नहीं रह पाएंगे और स्कूली छात्र-छात्राएं पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। युवाओं पर भी गलत प्रभाव पड़ेगा,जिससे चोरी, डकैत, मर्डर, मारपीट ,लड़ाई झगड़े ,पारिवारिक कलह, बलात्कार जैसे अनहोनी घटनाएं घट सकती है।

वार्ड वासियों ने कहा कि तीन दिवस के अंदर शराब दुकान बनाने का कार्य यदि नहीं रुकता है, शराब दुकान के हटाने का आदेश नहीं मिलता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, अगर किसी प्रकार की घटनाएं घटती है तो समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। सोमवार को वार्डवासियों ने कलेक्टर  के नाम ज्ञापन सौंपा ।


अन्य पोस्ट