बस्तर

तृतीय लिंग समुदाय के कौशल विकास के लिए काउंसिलिंग
16-Mar-2021 9:10 PM
तृतीय लिंग समुदाय के कौशल विकास के लिए काउंसिलिंग

जगदलपुर, 16 मार्च। तृतीय लिंग समुदाय के कौशल विकास हेतु टाउन हाल में  काउंसिलिंग की गई। काउंसलिंग में डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण लेवाली मडवार, रेखा पारिया जेतना से, शरद चंद्र गौड़ सहायक संचालक कौशल विकास, काउंसलर  कविता ठाकुर, ममता सिंह एवं तृतीय लिंग समुदाय की 20 महिलाओं ने भाग लिया। इनका चयन कंप्यूटर, सिलाई, बेसन डिजाइन, अचार पापड़ निर्माण हेतु किया गया।


अन्य पोस्ट