बस्तर
ऑनलाइन परीक्षा की मांग, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
16-Mar-2021 8:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भानपुरी, 16 मार्च। ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई ब्लॉक भानपुरी ने प्रदेश सह संयोजक एवं विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल एवं ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत मौर्य के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय भानपुरी मे बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
भुवनेश्वर बघेल ने बताया कि इस सत्र में महाविद्यालय में पढ़ाई नहीं हो पायी है। ऐसे स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा लेना कोरोना महामारी को दावत देने और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। हम सभी विश्वविद्यालय से मांग करते हैं,कि पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करें। इस दौरान ब्लॉक महासचिव एवं नारायणपुर विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, उपाध्यक्ष ओमकार यादव, हेमराज कश्यप, कैलाश कश्यप दुर्जन पटेल, दिगम्बर आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे