बस्तर

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, महिला गिरफ्तार
15-Mar-2021 8:55 PM
 नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 मार्च। बस्तर के दर्जनों लोगों से एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपया का ठगी कर धोखाधड़ी करने वाली एक महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि चारमीन अंसारी निवासी करंदोला भानपुरी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वर्ष 2017 में नवीन चौधरी, चंद्रा किरण ओगर, संजय डोनाल्ड दयाल, व नरेन्द्र चौधरी के द्वारा प्रार्थिया व उसकी भांजी को नौकरी लगवाने का झांसा देकर छलपूर्वक नौ लाख रूपए की ठगी, सुनील देवांगन निवासी दुर्गा चौक जगदलपुर व अन्य 11 लोगों से आरोपी ने  कुल 42,50,000/-रूपए की ठगी कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी चंद्राकिरण ओगर को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा एनएमडीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है।

आरोपी के खिलाफ धारा 420, 120(बी),467,468,471 पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में दो आरोपी संजय दयाल व नरेन्द्र चौधरी को गिरफ्तारी कर चुकी है ।


अन्य पोस्ट